उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने यूजीसी में दी मजबूत उपस्थिति, कुलपति ने DEB प्रमुख से की शिष्टाचार भेंट

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (DEB) के प्रमुख डॉ. मधुकर मूर्ती वावरे से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस भेंट के दौरान प्रो. लोहनी ने डॉ. वावरे को विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों, और राज्य के दूर-दराज़ क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई प्रचार-प्रसार सामग्री भी साझा की।

कुलपति ने अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो का मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और विस्तार मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें