
उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बस के चालक के लिए वर्दी व नेम प्लेट अनिवार्य
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों के चालकों और एजेंसी के माध्यम से आ रहे परिचालकों के लिए भी अब ड्यूटी पर वर्दी और नेमप्लेट लगाना अनिवार्य होगी। चालकों के लिए वर्दी बनवाने के लिए निगम ने बस मालिकों पत्र भेजा गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने बस चालक व परिचालकों के लिए पहले से ही वर्दी अनिवार्य की है। वहीं अब निगम प्रबंधन ने अनुबंधित बस चालकों के लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन व वर्दी अनिवार्य कर दिया है, जिसे बस अड्डे पर आकर दिखाना जरूरी है, जिसके बाद ही ड्यूटी स्लिप मिल रही है। वहीं अब अनुबंधित बस मालिकों को पत्र भेजकर सभी चालकों के लिए ड्रेस और नेम प्लेट बनानी भी अनिवार्य कर दी है। ताकि रास्ते में बस चालक न बदल सके और यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे। इसकी जांच भी की जाएगी। ड्रेस बनाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अनुबंधित बस मालिकों को पत्र भेजकर पुलिस से सत्यापन के बाद चालकों के लिए वर्दी बनाने के साथ ही नेम प्लेट लगाकर भेजने के लिए कहा गया है। साथ ही रास्ते में बस चालक नहीं बदले जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
