
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: महिलाओं और युवाओं की नई लहर, गांवों में बदली सियासी तस्वीर
हल्द्वानी/रामनगर/चंपावत। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जोरों पर है और नतीजों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र की नई और सशक्त तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। इस बार के चुनाव में महिलाओं, युवाओं और नए चेहरों ने निर्णायक भूमिका निभाते हुए पुरानी राजनीतिक धारणाओं को तोड़ा है।
नैनीताल जिले में महिलाओं की दमदार मौजूदगी
गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र की ग्राम सभाओं में महिलाओं का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
लछमपुर से तनुजा पांडे ने 125 मतों से जीत दर्ज की।
सीतापुर से सोनिया प्रीत और खानवाल कटान से पूनम जांगी ग्राम प्रधान बनीं।
सुंदरपुर रैकवाल से उमा नीरज रैकवाल ने 140 वोटों से विजय हासिल की।
किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ने जीत दर्ज की।
आमखेड़ा से गीता बुघानी, नया गांव कटान से गजेंद्र प्रसाद, और जगतपुर से यशवंत सिंह कार्की 98 वोटों से ग्राम प्रधान बने।
बीडीसी सीटों पर भी रोचक मुकाबले
बसंतपुर से गीता चुफाल, लाखनमंडी से मनमोहन गड़कोटी और जगतपुर से विक्रम बरगली ने जीत दर्ज की।
खानवाल कटान से गीतिका ने 758 मतों से धमाकेदार जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया।
रामनगर में भी महिलाओं का बोलबाला
नाथूपुर छोई से इंदु लटवाल ने 558 वोटों से जीत हासिल की।
रामपुर से हेमचंद्रा, भलौन से धर्मेंद्र कुमार, क्यारी से नवीन सती और पुछड़ी से हज्जन नरगिस (पत्नी सकील अहमद) ग्राम प्रधान बनीं।
किशनपुर छोई से भावना देवी ने 277 वोटों से जीत हासिल की, जबकि टेढ़ा से रश्मि रावत ने अंजू बिष्ट को 330 वोटों से हराया।
गजपुर बड़वा से सुरेश सिंह बिष्ट 356 मतों से विजयी रहे।
जिला पंचायत में कांग्रेस को बढ़त
कांग्रेस समर्थित लीला बिष्ट लगभग 1300 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनीता बेलवाल पिछड़ती दिख रही हैं।
चंपावत में नई पीढ़ी का उदय
यहां मतदाताओं ने सक्रिय, जमीनी और नए उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन दिया।
बीडीसी सीटों पर राम सिंह (248 वोट, बसकुनी), प्रकाश सिंह (182 वोट, जाखजिंडी-1), बबीता देवी (226 वोट, टुनकाड़े), सौरभ चंद (409 वोट, कीमतोली) विजयी घोषित हुए।
ग्राम प्रधान पद पर पवन (ढोरजा, 197 वोट), रमेश राम (नाकोट, 120 वोट), दलीप सिंह (मोड़ा, 144 वोट), संजय सिंह (छतोली, 134 वोट) और रमेश राम (मंगोली, 181 वोट) ने जीत दर्ज की।
उमा कुंवर ने रायकोट कुंवर क्षेत्र पंचायत से 407 मतों से जीत दर्ज की।






