
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में रोचक मोड़: 23 साल के युवा नितिन टॉस से बने ग्राम प्रधान , नारायणबगड़ में एक वोट ने किया फैसला
गोपेश्वर/चमोली। उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान चमोली जिले से दो बेहद दिलचस्प घटनाएं सामने आईं। कहीं टाई की स्थिति में टॉस से प्रधान का चयन हुआ, तो कहीं एक वोट ने परिणाम तय किया।
ग्राम पंचायत बणद्वारा में प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे और कुल 383 वोट डाले गए। इनमें से नितिन और रविंद्र को समान रूप से 138-138 वोट मिले। जब पहले चरण की मतगणना के दौरान टाई की स्थिति बनी, तो सुबह 9 बजे से लेकर 10:30 बजे तक सस्पेंस बना रहा। अंत में टॉस कराया गया, जिसमें नितिन विजयी घोषित हुए।
नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज में एमए (अर्थशास्त्र) के छात्र हैं और वर्ष 2022–23 में छात्रसंघ महासचिव भी रह चुके हैं। उनकी अप्रत्याशित जीत से गांव में उत्साह का माहौल है।
वहीं दूसरी ओर, नारायणबगड़ की ग्राम पंचायत कोट में भी मुकाबला बेहद कड़ा रहा। यहां रजनी देवी और कुलदीप सिंह को शुरुआती मतगणना में 72-72 वोट मिले। इसके बाद पुनः मतगणना कराई गई, जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 वोट मिले। इस प्रकार महज एक वोट से रजनी देवी ने जीत हासिल की।