
उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025: अमित शाह ने दी 1165 करोड़ की सौगात, रुद्रपुर में एक लाख करोड़ निवेश की नई शुरुआत
रुद्रपुर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने आज रुद्रपुर में “निवेश उत्सव 2025” का आयोजन किया। इस मौके पर प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
गृह मंत्री ने की विकास योजनाओं की सौगात:
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने विभिन्न विभागों की 1165.4 करोड़ रुपये की कुल 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं:
रुद्रपुर में महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से दो कामकाजी छात्रावासों का निर्माण।
रुद्रपुर के गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण।
31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ की लागत से 108 टाइप द्वितीय आवासों का निर्माण।
हरिद्वार की 40वीं वाहिनी पीएसी में 108 नए आवासों का शिलान्यास।
रुद्रपुर में NH-87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य।
नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग।
चंपावत में मल्टी लेवल कार पार्किंग और कॉम्प्लेक्स का निर्माण।
टनकपुर में पेयजल आपूर्ति परियोजना।
हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन सहित बस टर्मिनल और वर्षा जल प्रबंधन की योजनाएं।
राज्य के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निवेश उत्सव केवल शिलान्यास तक सीमित नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यह निवेश पर्व उत्तराखंड को “विकास की नई ऊँचाइयों” तक ले जाएगा और युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराएगा।


