
उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय गौरव: चूनाखान में ITF टेनिस टूर्नामेंट को मिला MT-200 का दर्जा
नैनीताल, उत्तराखंड। टेनिस प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण! चूनाखान स्थित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल हुई है। वर्ष 2024 में आयोजित आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (MT-100) के अत्यंत सफल आयोजन के चलते इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF), लंदन ने अब इस टूर्नामेंट को MT-200 श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अब अक्टूबर 2025 में चूनाखान, बैलपड़ाव (जिला नैनीताल) में आयोजित की जाएगी।
यह उपलब्धि न केवल आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, बल्कि उत्तराखंड टेनिस संघ, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल, और प्रदेश के सभी खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
इस शानदार उपलब्धि का प्रमुख श्रेय डी.एस. रावत, निदेशक – आप्टिमम टेनिस एकेडेमी (सेवानिवृत्त एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर) को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से चूनाखान में विश्वस्तरीय टेनिस आयोजन संभव हो पाया। विगत 3-4 वर्षों से यह एकेडेमी स्थानीय क्षेत्र में टेनिस को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल, उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन देहरादून, और फैन्स क्लब चूनाखान ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई है। प्रमुख पदाधिकारियों –
घनश्याम लाल साह (संरक्षक), डॉ. समीर वर्मा (अध्यक्ष), विवेक अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), ललित मोहन जोशी (उपाध्यक्ष), हेम कुमार पांडे (सचिव), अमर जगाती (उप सचिव), हर्ष गोयल (संयुक्त सचिव), रजत सती (कोषाध्यक्ष), एवं अवनीश रस्तोगी (डायरेक्टर, फैंस क्लब) – ने डायरेक्टर रावत को बधाई दी और आगामी आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
डी.एस. रावत ने जानकारी दी कि टेनिस एकेडेमी में हर सुबह 6 बजे से खेल प्रारंभ हो जाता है और इसमें किसी भी आयुवर्ग के बालक-बालिकाएं या वयस्क टेनिस खेल सकते हैं। बिगिनर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध है।






