
उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: कुंभ मेला तैयारियों को मिली हरी झंडी, शिक्षा और ई-स्टैंपिंग में बड़े बदलाव
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट की अहम बैठक में प्रदेश के प्रशासनिक और विकासात्मक ढांचे को मजबूत करने वाले तीन बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन फैसलों का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना, जनसेवा को सरल बनाना और आगामी आयोजनों को बेहतर ढंग से संचालित करना है।
1. हरिद्वार कुंभ मेले के लिए 82 पदों पर नियुक्तियों को मंजूरी
आगामी हरिद्वार कुंभ 2025 की तैयारियों को रफ्तार देने के लिए 82 नए पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई है। इससे मेला प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकेगा।
2. शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद की सेवा नियमावली में संशोधन
शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और योग्यता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्य पद से संबंधित सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है। इससे पदोन्नति, तैनाती और पात्रता की प्रक्रिया अधिक स्पष्ट और निष्पक्ष होगी।
3. ई-स्टैंप व्यवस्था को और अधिक सरल एवं डिजिटल बनाया गया
राज्य में ई-स्टैंप खरीद प्रक्रिया को और अधिक डिजिटल, सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुधारों को मंजूरी दी गई है। इससे आम जनता को सुविधा होगी और सरकारी राजस्व प्रणाली में विश्वास बढ़ेगा।
राज्य प्रशासन को नई दिशा
कैबिनेट के ये निर्णय न केवल आगामी कुंभ मेले जैसी बड़ी घटनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेंगे, बल्कि शिक्षा व्यवस्था और डिजिटल प्रशासन को भी मजबूती प्रदान करेंगे।




