
उत्तराखंड के खिलाड़ी चमके एशियन कैडेट कप फेंसिंग में, टीम इंडिया बनी चैंपियन
हल्द्वानी। रविवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एशियन कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कार और पदक वितरित कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भारत की फेंसिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 17 एशियाई देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लिया।
आयोजन का समापन रविवार को हुआ। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी प्रेरित होंगे। उन्होंने फेंसिंग जैसे पुराने खेल में उत्तराखंड को मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को इनाम राशि और नौकरी के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है।
रेखा आर्या ने आगे कहा, “उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने के लिए हर घर से एक खिलाड़ी निकलना चाहिए। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल संरचना मजबूत होती है बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ती है।”
समापन अवसर पर आयुक्त कुमाऊं और सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने विजेताओं का सम्मान किया और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन राज्य के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं और खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, और इराक व ईरान के फेंसिंग संगठन के प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे।