
उगते सूरज के साथ विकास की नई सुबह: उमा धपोला निगल्टिया बनीं रामड़ी पनियाली की उम्मीद
हल्द्वानी । नैनीताल जिले के रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया को चुनाव आयोग से उनकी सोच के अनुरूप “उगता सूरज” का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। यह चिन्ह जहां एक ओर आशा और विकास का प्रतीक है, वहीं उमा के विजन को भी दर्शाता है — 15 ग्राम सभाओं को आदर्श गांवों में बदलने का संकल्प।
जैसे ही शुक्रवार सुबह चुनाव चिन्ह की घोषणा हुई, पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला। बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा, और धुनी नं. 1-2 जैसे सभी गांवों में यह खबर तेजी से फैल गई और लोग 28 जुलाई की वोटिंग का बेसब्री से इंतजार करने लगे।
धनबल बनाम विकास विजन
जहां अधिकांश प्रत्याशी चुनाव मैदान में धनबल और प्रपंच के सहारे किस्मत आज़मा रहे हैं, वहीं उमा निगल्टिया शुरू से ही घर-घर जाकर जनता से सीधे संवाद कर रही हैं। उनका स्पष्ट कहना है — “मेरा क्षेत्र ही मेरा परिवार है।”
उनका लक्ष्य न केवल मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है, बल्कि जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर सेवा करना है।
जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
उमा की सक्रियता, ईमानदार छवि और समाजसेवी सोच ने उन्हें जनता का भरपूर समर्थन दिलाया है। चुनाव प्रचार के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि इस बार रामड़ी पनियाली की जनता विकास को वोट देना चाहती है, न कि दिखावे को।
समाजसेवा की विरासत बनी ताकत
उमा निगल्टिया के जीवनसाथी लाखन निगल्टिया एक लोकप्रिय समाजसेवी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। साथ ही, उनके जेठ सुरेंद्र निगल्टिया कुरिया गांव के प्रधान के रूप में एक दशक तक सेवा दे चुके हैं। इस परिवार की समाजसेवा की मजबूत पृष्ठभूमि ने उमा को एक सशक्त और भरोसेमंद उम्मीदवार के रूप में स्थापित किया है।
अब रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र की नजरें 28 जुलाई को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जहां एक तरफ चुनावी वादों की भीड़ है, वहीं दूसरी तरफ उमा निगल्टिया का विकासमूलक और जनसरोकारों से जुड़ा अभियान लोगों के दिलों को छू रहा है।
