ईमानदारी का परिचय देकर डेड़ तोले का मंगलसूत्र असल मालिक को लौटाया

रानीखेत। देवभूमि उत्तराखंड को हमेशा से यहाँ के निवासियों की ईमानदारी के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक और घटना रानीखेत में देखने में आयी है जहाँ एक व्यक्ति द्वारा डेढ़ तोले सोने का मंगलसूत्र को उसके असल मालिक को ढूंढकर सौंप दिया गया। रानीखेत छावनी परिषद् में कार्यरत बालम सिंह जंतवाल को कुछ दिन पूर्व रास्ते में पड़ा हुआ एक मंगलसूत्र मिला। उनके द्वारा मंगलसूत्र की जाँच करवा कर ईमानदारी का परिचय देते हुए उनके द्वारा इस बात की जानकारी सोशल मीडिया में साझा की गयी। जल्द ही इसके असल मालिक ग्राम पल्यूड़ा पोस्ट अमयाड़ी निवासी भगवती देवी उम्र 80 वर्ष के परिजनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना पहुंच गयी। जिसके पश्चात् उन्हें बुलाकर मंगलसूत्र की पहचान बताने पर मंगलसूत्र आज उनके हवाले किया गया। बालम सिंह जंतवाल द्वारा दिखाई गयी ईमानदारी के लिए मोहन नेगी, कामरान कुरैशी, अमित हर्बोला, लक्षमण सिंह नेगी ने उनकी प्रसंशा की है।

सम्बंधित खबरें