इंटरनेट पर वीडियो, फिर आत्महत्या… हीरानगर की घटना से शहर स्तब्ध

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हीरानगर में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां 24 वर्षीय युवक सृजल जोशी ने घर के बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। परिजन गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतक युवक के पिता राहुल जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा और आरएसएस के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या से पहले सृजल ने इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने किसी बीमारी से लंबे समय से परेशान रहने का जिक्र किया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें