आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

हल्द्वानी। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नैनीताल डॉक्टर महेन्द्र सिंह गुंजियाल जी के निर्देशन में दिनांक 25 फरवरी से 27फरवरी तक आयोजित (3 दिवासीय) आयुष्कामिय (आयुर्वेदिक एवं होमिोपैथिक)निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राम लीला मैदान ऊंचापुल हल्द्वानी में किया गया । चिकित्सा शिविर में निवर्तमान पार्षद श्री प्रमोंद पंत द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन नैनीताल डा. प्रदीप सिंह मेहरा ने बताया चिकित्सा शिविर में तीसरे दिन जो कि शिविर का समापन दिवस था में 550 से अधिक मरीजों का आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक की विभिन्न चिकत्सा पद्धतियो न्यूरोपैथी,अग्निकर्म, मर्म चिकत्सा,पंचकर्म चिकित्सा ,योग द्वारा ब्लड प्रेशर,मधुमेह,वात रोग,उदर रोग,जोड़ो के रोग,त्वचा रोग का इलाज किया गया।
चिकित्सा शिविर में डा. जगदीश सती, डा. एन एस काला, डा. योगेंद्र सिंह ,डा. राजेश त्रिपाठी,डा. विजय सक्सेना,डा. पूनम जंगपांगी, डा. दीपा भट्ट,डा. सुरुचि सिंह, डा. शिवानी पांडेय,डा. सीपाल,डा. राजकुमार चीफ फार्मेसिष्ट श्रीमती रेनू रावत ,वरिष्ठ प्रशाशनिक आधिकारी श्री गोविंद सिंह मेहरा, श्री हरेंद्र जेडा, श्री बिपिन किमोठी, श्री गोपाल चिलवाल धीरू मेहरा,संजीत आदि उपस्थित रहे। शिविर का समापन श्री प्रमोद पंत जी निवर्तमान पार्षद के द्वारा किया गया।

सम्बंधित खबरें