आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में जूनियर टेनिस सितारों का जलवा, स्व. वेदप्रकाश गुप्ता स्मृति ITA सुपर सीरीज़ 2025 का भव्य समापन

चूनाखान, बैलपड़ाव। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में आयोजित स्वर्गीय वेदप्रकाश गुप्ता स्मृति ITA अंडर-12 एवं अंडर-14 बालक-बालिका सुपर सीरीज़ टेनिस प्रतियोगिता 2025 का आज सातवें एवं अंतिम दिन भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर से आए होनहार खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता के सभी मैच फ्लड लाइट कोर्ट पर आयोजित किए गए, जिससे मैच दिन-रात्रि दोनों समय सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

फाइनल मुकाबलों का रोमांचक विवरण:

कोर्ट नं. 01 पर:

अंडर-14 बालक वर्ग सिंगल्स फाइनल:
तेलंगाना के विश्वाक रेड्डी, गुनामपल्ली ने रोमांचक मुकाबले में क्रिस बेनीवाल (दिल्ली) को 6-4, 1-6, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर-14 बालिका वर्ग सिंगल्स फाइनल:
म्यारा शेख (पुणे, महाराष्ट्र) ने शानदार वापसी करते हुए मीरा सिंह चौधरी (देहरादून) को 4-6, 7-5, 6-3 से पराजित किया।

अंडर-12 बालिका सिंगल्स फाइनल:
अदित्रि सिंह (उत्तर प्रदेश) ने मीरा चौधरी (देहरादून) को 6-3, 6-3 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

अंडर-14 बालिका डबल्स फाइनल:
एनीसा मारियान कोरनालियो (कर्नाटक) और मीरा सिंह चौधरी (उत्तराखंड) की जोड़ी ने माहिरा भाटिया (उत्तराखंड) व अदित्रि सिंह (उत्तर प्रदेश) की जोड़ी को 7-6, 6-7, 10-8 से हराकर रोमांचक जीत हासिल की।

कोर्ट नं. 02 पर:

अंडर-12 बालक सिंगल्स फाइनल:
रियान नंदनकर (अहमदाबाद, गुजरात) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कबीर दहिया (हरियाणा) को 4-6, 6-1, 6-1 से पराजित किया।

अंडर-12 बालक डबल्स फाइनल:
श्लोक स्वप्निल अलंद (महाराष्ट्र) व रियान नंदनकर (गुजरात) की टीम ने अथर्व चौधरी (उत्तर प्रदेश) व कनिष्क (दिल्ली) को 6-4, 6-0 से हराया।

पुरस्कार वितरण समारोह:

समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्री डी.एन.एस. बिष्ट, पुलिस महानिरीक्षक (CRPF, सेवानिवृत्त), जो स्वयं भी 75+ आयु वर्ग में सक्रिय टेनिस खिलाड़ी हैं।

“वर्ष 2025 के उभरते खिलाड़ी” का पुरस्कार अथर्व चौधरी (देहरादून) को प्रदान किया गया।

आयोजकों की प्रतिक्रिया:

टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री डी.एस. रावत व आयोजन सचिव श्री अवनीश रस्तोगी ने बताया कि प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही। उन्होंने बताया कि चीफ रेफरी, अंपायर व बॉल बॉयज को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं तथा ITA के सभी दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन किया गया।

सभी प्रतिभागियों को समय पर पुरस्कार व भुगतान भी सुनिश्चित किया गया। अंत में रावत ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, अधिकारियों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।

🔜 अगली प्रतियोगिता की घोषणा:

डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडे ने जानकारी दी कि इसी एकेडेमी में अगली प्रतियोगिता “इंडिपेंडेंस कप 2025 – चतुर्थ आमंत्रण टेनिस टीम चैंपियनशिप” 15-16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। वर्षा को ध्यान में रखते हुए 17 अगस्त को सुरक्षित तिथि घोषित किया गया है।

प्रतियोगिता में रामनगर, नैनीताल, चूनाखान, रानीखेत, रुद्रपुर और हल्द्वानी की टीमों के भाग लेने की संभावना है।

बधाई व शुभकामनाएँ:

DTA नैनीताल परिवार ने आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के निदेशक श्री डी.एस. रावत को दोनों सफल आयोजनों के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें