
आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 का भव्य समापन, भारतीय खिलाड़ियों ने चमकाया नाम
चूनाखान, बैलपड़ाव। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में चल रहे एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 का छठा व अंतिम दिन गुरुवार शाम सफलता के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री शंकर दत्त पांडेय, पुलिस उप महानिरीक्षक (सीआरपीएफ, काठगोदाम) तथा विशिष्ट अतिथि श्री ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट, सेवानिवृत्त प्रबंधक (एसबीआई) उपस्थित रहे।

फाइनल मैचों के प्रमुख नतीजे
बालक अंडर-14 (सिंगल्स): घूमन अदेश्वीर सिंह ने आरव छल्लानी को 6-2, 6-7, 6-0 से हराकर खिताब जीता।
बालक अंडर-14 (डबल्स): जापान के तोसीनोसूके ओनामी व निहाल एस रेड्डी की जोड़ी ने गुरसान चहल व एस. संघेरा को 2-6, 6-3, 10-7 से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बालिका अंडर-14 (सिंगल्स): पी. वत्तपरम्बिल ने खनक सुधीर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
बालिका अंडर-14 (डबल्स): सिद्धि पांडेय व परिनिथा कुट्टी वत्तपरम्बिल की जोड़ी ने ध्रिति शर्मा व न्यासा सोलंकी को 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता।

आयोजन की विशेषताएं
टूर्नामेंट डायरेक्टर डी.एस. रावत ने बताया कि बारिश के बावजूद कोर्ट सुरक्षित रहे और सभी मैच समय पर सम्पन्न हुए।
टूर्नामेंट सेक्रेट्री अविनीश रस्तोगी के अनुसार अंतिम दिन कुल 18 मुकाबले खेले गए।
आयोजन की सफलता पर जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल ने निदेशक डी.एस. रावत व पूरी टीम को बधाई दी।
दर्शक दीर्घा में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बसंत वल्लभ जोशी और ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट ने भी मैचों का आनंद लिया।
