
आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 : चौथे दिन के रोमांचक मुकाबले, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
नैनीताल। आप्टिमम टेनिस अकैडमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में जारी आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के चौथे दिन दर्शकों ने रोमांचक मैचों का लुत्फ उठाया। लगातार हो रही वर्षा के बावजूद मुकाबले देर रात फ्लड लाइट्स में खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
कल रात खेले गए प्रमुख मुकाबले:
(गर्ल्स) रिद्धि प्रफुल्ल ठक्कर ने प्रगति ठक्कर को 5-3, 4-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
(गर्ल्स) आसी किरन ने क्यारा मनकर को 2-4, 4-2, 4-2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जितेश प्रयाग पटेल ने बाबू सुहास कृथिक पुजाला को 4-2, 4-2 से हराया।
(डबल्स, गर्ल्स) सावी भसीन व रियहा जोदभावी ने जिया ठक्कर व सह्याद्री चावड़ा को कड़े मुकाबले में 6-4, 6-7, 10-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
(डबल्स, ब्वॉयज) जितेश प्रयाग पटेल व रियान नंदनकर ने विराज जरवाल व हैरिस खान को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।
(डबल्स, ब्वॉयज) सुहास बाबू कृथिक पुजाला व आदित्य वाडकर ने विराज वशिष्ठ व विभोर श्रीवास्तव की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया।
(डबल्स, गर्ल्स) सौर्य पाटिल व जैनिसा बियानी की जोड़ी ने सरन्या सावंत व क्यारा मनकर को 7-5, 4-6, 10-5 से हराकर जीत दर्ज की।
आज के रोमांचक मैच (अंडर-14):
ब्वॉयज वर्ग:
अंश शर्मा व ओजस अग्रवाल की जोड़ी ने डबल्स में हेमंग धीर वदोदरिया व मीरेश गिरधानी को 6-3, 6-1 से मात दी।
सिंगल्स में अंश शर्मा ने नीरव गुलिया को 4-0, 4-0 से हराया।
घूमन अदेश्वीर सिंह ने देवांश कंबोज को 6-0, 6-1 से पराजित किया।
गुरशान चहल ने गुनांपल्ली विश्वाक रेड्डी को 6-2, 6-3 से हराया।
हेमंग धीर वदोदरिया ने विराज जरवाल को 5-4, 5-3 से शिकस्त दी।
शाहबाज सिंह संघेरा ने क्रिस बेनीवाल को कड़े मुकाबले में 6-1, 3-6, 6-4 से हराया।
निहाल एस. रेड्डी ने प्रतिद्वंद्वी को 4-1, 4-0 से मात दी।
आदित्य वाडकर ने एलपीएस लोकेश प्रताप सिंह को 5-2, 4-2 से हराया।
मोक्षग्ना तलासिला ने जितेश प्रयाग पटेल को 4-0, 4-1 से मात दी।
आरव छल्लानी ने जापानी खिलाड़ी तोशीनोशुके ओनामी को रोमांचक मुकाबले में 6-1, 2-6, 7-5 से हराया।
मानव पटेल ने हैरिस खान को 4-1, 4-1 से पराजित किया।
रबीब अली खान ने ओजस अग्रवाल को 4-1, 5-3 से हराया।
तेगवीर सिंह ने विभोर श्रीवास्तव को 4-0, 4-0 से शिकस्त दी।
सुहास बाबू कृथिक पुजाला ने नयन खत्री को 2-4, 4-2, 4-2 से मात दी।
गर्ल्स वर्ग:
डबल्स मुकाबले में सिद्धि पांडे व परिनिथा कुट्टी वत्तपरम्बिल की जोड़ी ने अदित्रि सिंह व खनक रियानी सुधीर नरसंहार को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आयोजन से जुड़ी जानकारी:
प्रतियोगिता निदेशक डी.एस. रावत ने बताया कि कल सुबह 8 बजे से मैचों की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट सचिव अविनीश रस्तोगी ने कहा कि लगातार बारिश के कारण मैच कृत्रिम रोशनी में भी कराए जा रहे हैं।
दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावकों ने दिनभर टेनिस का भरपूर आनंद लिया। डीटीए नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडे ने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से आप्टिमम टेनिस अकैडमी में आईटीएफ एमटी200 प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इसके लिए खिलाड़ियों के पास सिर्फ 13 दिन शेष हैं। इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या सीधे निदेशक डी.एस. रावत से संपर्क कर सकते हैं।