
आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025: अंडर-14 मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने दिखाई दमदार खेल प्रतिभा
नैनीताल। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में आयोजित आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के तीसरे दिन अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे।
बालक अंडर-14 प्रमुख परिणाम:
क्रिस बेनीवाल ने ओजस अग्रवाल को 6-3, 6-2 से हराया।
तोशीनोसुके उनामी (जापान) ने एलपीएस लोकेश प्रताप सिंह को 6-0, 6-4 से पराजित किया।
गुरशान चहल ने विराज जरवाल को 6-3, 6-4 से हराया।
गुनांपली विशायक रेड्डी ने हेमंग धीर वदोदरिया को 6-1, 6-2 से पराजित किया।
आरव छल्लानी ने अदित्य वाडकर को 6-4, 6-4 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
घूमन अदेश्वीर सिंह ने हेरीस खान को 6-1, 6-1 से हराया।
शहबाज सिंह संघेरा ने रबीब अली खान को 6-4, 6-1 से पराजित किया।
देवांश कंबोज ने मानव पटेल को 3-6, 6-4, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
बालिका अंडर-14 प्रमुख परिणाम:
श्री हरिनिथा वैंकटेश ने अदिति सिंह को 6-2, 6-2 से हराया।
वत्तारंबिल परिनिथा कुट्टी ने जेशीना वियानी को 6-1, 6-0 से पराजित किया।
रिहिआ जोदभवी ने स्याहाद्री चावडा को 6-1, 6-0 से हराया।
सिद्धी पांडेय ने जिया ठक्कर को 6-0, 6-0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के सचिव डी.एस. रावत ने बताया कि बीच-बीच में वर्षा होने के कारण मैचों में थोड़ी देरी हुई, लेकिन मुकाबलों का उत्साह बरकरार रहा। वहीं, गौलापार, काठगोदाम में नियुक्त मुख्य आयकर आयुक्त श्री नरेंद्र जंगपांगी ने स्थानीय स्तर पर आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे नैनीताल जिले में टेनिस के स्तर में काफी सुधार होगा।