आपदा से कुछ पल पहले छोड़ा होटल, बच गए 87 ज़िंदगियाँ – मिताली पहुंचाए गए सभी यात्री, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी। धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण आपदा के दौरान बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भाग्यवश, आपदा से कुछ समय पहले होटल छोड़ चुके कुल 87 यात्रियों को सुरक्षित रूप से धराली-हर्षिल से आईटीबीपी कैंप मिताली शिफ्ट कर दिया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य खुद राहत व बचाव कार्यों की निगरानी हेतु मौके पर मौजूद हैं और उनके नेतृत्व में राहत अभियान तेजी से संचालित हो रहा है।

हर्षिल में फंसे शेष यात्रियों को मातली हैलीपैड के माध्यम से सुरक्षित निकाला जा रहा है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें चौबीसों घंटे सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें