
आपदा प्रभावित उत्तराखंड का कल पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वेक्षण, राहत पैकेज पर टिकी निगाहें
उत्तराखंड में हाल की भीषण आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। सीएम धामी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। कठिन समय में राज्य को हमेशा उनका मार्गदर्शन और सहयोग मिला है। उनकी मौजूदगी से राहत और पुनर्वास कार्यों को और गति मिलेगी।”
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने इस महीने की शुरुआत में केंद्र से 5702.15 करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की थी। ऐसे में पूरे राज्य की निगाहें पीएम मोदी के दौरे पर टिकी हैं कि क्या कोई राहत पैकेज का ऐलान भी हो सकता है।
इससे पहले एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (IMCT) सोमवार से आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर चुका है। केंद्रीय संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना के नेतृत्व वाली इस टीम ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल का जायज़ा लिया। टीम ने भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को दी जा रही 5 लाख रुपये की तात्कालिक राहत राशि की भी सराहना की।
अब सबकी नज़रें गुरुवार पर हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राहत और पुनर्वास संबंधी महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं।