
अहमदाबाद विमान हादसे पर मुख्यमंत्री धामी की संवेदना – दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े होने का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सीएम आवास में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह हादसा केवल देश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक गहरा आघात है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी उत्तराखंड निवासी की इस हादसे में भूमिका या पीड़ा सामने आती है तो उन्हें हरसंभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की।





