
अल्मोड़ा और रुड़की में रहस्यमय बुखार का कहर! अब तक 9 मौतें, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
देहरादून। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में पिछले पखवाड़े से रहस्यमय वायरल फीवर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि रुड़की में तीन मौतें बुखार से होने की सूचना है। लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ अल्मोड़ा और सीएमओ हरिद्वार को प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धौलादेवी ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें भेजी जाएंगी, जो मरीजों का इलाज करेंगी और सैंपल लेकर लैब में जांच कराएंगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुखार से पीड़ित मरीजों के प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई है।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि विशेषज्ञ टीम मौके पर जाकर वायरल के कारणों की जांच करेगी। वहीं, रुड़की में बुखार से हुई मौतों की समीक्षा के लिए सीएमओ हरिद्वार को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
