अब वादे नहीं, पानी चाहिए!” — लामाचौड़ के ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

लामाचौड़ (जयपुर पाडली)। क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश आखिर फूट पड़ा। गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी और ग्राम प्रधान हेमू पडलिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जल संस्थान हल्द्वानी का घेराव कर जोरदार नारेबाज़ी की और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत योजना पूरी हो जाने के बावजूद आज भी 50 प्रतिशत से अधिक घरों तक जल आपूर्ति नहीं पहुँच पाई है। विभाग द्वारा प्लास्टिक पाइपलाइन बिछाकर आधे-अधूरे काम किए गए हैं, जिससे पुराने जलस्रोत भी प्रभावित हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि “घर-घर नल तो लगा दिए गए हैं, पर नलों में पानी अब भी गायब है।” वहीं योजना का उद्घाटन भी अभी तक नहीं हुआ है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हर घर तक पानी नहीं पहुँचा, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन के दौरान जनता का गुस्सा साफ़ झलक रहा था। सबकी एक ही आवाज़ थी —
“अब वादे नहीं, पानी चाहिए!”

इस मौके पर रोहित सांगुड़ी, टीकम महरा, मनीष पड़लिया, रुचि नैनवाल, राम सिंह नेगी, पंकज पंत, नवीन चीलवाल, हिमांशु पड़लिया, वसीम अली, प्रद्युम्न तिवारी, उमेश नैनवाल, लाल सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें