अनिल का तिहरा, विजेंद्र का दोहरा धमाका

चौथे एमएस कुंवर मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

बालिका वर्ग में युविका और बालक वर्ग में रुशील ने जीते डबल खिताब

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथा एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अनिल धीमान ने तिहरा खिताब, जबकि विजेंद्र चौहान ने दोहरा खिताब अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में खेले गए फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

35 प्लस युगल वर्ग: रितुराज पटवाल व अनिल धीमान ने आशीष बिष्ट व अर्जुन शर्मा को 7-2 से हराया।

45 प्लस युगल वर्ग: विजेंद्र चौहान व अनिल धीमान ने राजीव नेगी व त्रिदीप साजवान की जोड़ी को 7-1 से मात दी।

पुरुष ओपन युगल वर्ग: विजेंद्र चौहान व अनिल धीमान ने अर्चित ओबरॉय व सूर्यदीप राणा को 8-6 से हराकर खिताब जीता।

पुरुष ओपन एकल वर्ग: यश बघेल ने रितुराज पटवाल को 7-3 से शिकस्त दी।

महिला ओपन एकल वर्ग: युविका ने ऋषिता को 6-0 से मात देकर खिताब जीता।

बालक अंडर-16 एकल वर्ग: जसकीरत सिंह अरोड़ा ने आरुष मंगल को 7-2 से हराया।

बालक अंडर-18 एकल वर्ग: नाविन ने अर्णव गर्ग को कड़े संघर्ष में 6-5 से मात दी।

बालक अंडर-18 युगल वर्ग: रुशील व आरुष मंगल ने अर्णव गर्ग व आरव बंसल को 7-3 से पराजित किया।

महिला ओपन युगल वर्ग: रावी व सहर सरना ने महिका मिश्रा व नवधकी को 5-1 से हराया।

35 प्लस एकल वर्ग: उमाकांत रावत ने आशीष बिष्ट को 7-4 से हराया।

45 प्लस एकल वर्ग: क्रांति नंदा विजेता बने।

टूर्नामेंट में फैजल, शिवांग वर्मा, उमाकांत रावत व सोनू खान ने अंपायर की जिम्मेदारी निभाई।

समापन समारोह में उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि रमेश बिष्ट, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर, सोसाइटी के सचिव गौरव गुलेरी और तुषार शर्मा भी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें