“अनानास” पर भरोसा, विकास की आस – लामाचौड़ खास से लखविंदर सिंह बदलेंगे तस्वीर

हल्द्वानी (नैनीताल)। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए लामाचौड़ खास से मैदान में उतरे लखविंदर सिंह इस समय ग्रामीणों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। चुनाव चिन्ह “अनानास” पर मिल रहा ज़बरदस्त जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि जनता इस बार बदलाव और विकास के साथ है।

मेरा गांव, मेरा परिवार” – जनसंपर्क में लखविंदर सिंह की भावुक अपील

समाजसेवा की मजबूत पृष्ठभूमि और बेदाग छवि के साथ लखविंदर सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं। पूर्व उपाध्यक्ष चारधाम मंदिर रामलीला कमेटी रहे लखविंदर सिंह ने कोरोना काल में राशन, दवाइयां, रक्त और पेयजल जैसी जरूरी सेवाएं घर-घर पहुंचाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।

उन्होंने कहा:

“मैं नेता नहीं, इस गांव का बेटा हूं। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर मैं सिर्फ वादे नहीं, धरातल पर काम करूंगा।”

स्पष्ट विजन, ठोस योजना – यही है लखविंदर सिंह की पहचान

जल जीवन मिशन की असफल प्लास्टिक पाइपलाइन को लोहे की पाइपलाइन में बदलने का वादा — ताकि हर घर को मिले शुद्ध पेयजल।

300 मीटर वॉकिंग ज़ोन का निर्माण – ग्रामीणों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम।

युवाओं के लिए रोजगारपरक योजनाएं, शिक्षा में सुधार और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता।

हर सरकारी योजना का लाभ सीधे ज़रूरतमंद तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता।

धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका

चारधाम मंदिर रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में लखविंदर सिंह ने धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यही कारण है कि वे जनआस्था के केंद्र बन चुके हैं।

जनता की आवाज़ – “अबकी बार, विकास की सरकार”

लामाचौड़ खास, जयपुर पाडली, बच्चीनगर, बजुनिया हल्दू, रामड़ी आनसिंह, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बसानी, चौसला, गुजरौड़ा समेत कई गांवों में लखविंदर सिंह के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में उनके प्रति गहरी आस्था और विश्वास है।

28 जुलाई को मतदान है

“अनानास” चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर
विकास, सेवा और स्वाभिमान को वोट दीजिए।
वोट दीजिए — अपने बेटे, भाई, मित्र लखविंदर सिंह को।

अबकी बार – सेवा और समर्पण की सरकार

Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें