
अजय भट्ट पर सासंद निधि खर्च न करने का आरोप आज तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हुआ: प्रकाश जोशी
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद अजय भट्ट द्वारा सासंद निधि को खर्च ना करने का आरोप आज तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हो गया।
कांग्रेस प्रकाश जोशी ने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की वेबसाइट पर अद्यतन किया हुआ आधिकारिक शासकीय आंकड़ा जारी किया, साथ ही इस मामले में प्रकाशित खबरों की प्रति के साथ चुनाव आयोग को जवाब भी दिया।
जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आंकड़े यह साबित करते हैं कि सांसद अजय भट्ट द्वारा 17 करोड़ की कुल सांसद निधि में से केवल 8 करोड़ के ही प्रस्ताव भेजे गए जिसमें से मात्र 7 करोड़ के कार्य की स्वीकृति प्रदान कि गई और इतनी ही राशि रिलीज हुई है। कहा कि इन आंकड़ों के सामने आने से यह आरोप तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हो गया कि सांसद भट्ट ने अपनी सांसद निधि की 10 करोड़ राशि का कोई उपयोग किया। जिससे नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र 10 करोड़ के विकास कार्यों से वंचित रह गया।
