अजय भट्ट ने कठघरिया में की चुनावी जनसभा संबोधित

हल्द्वानी। भाजपा सांसद प्रत्यासी अजय भट्ट ने नवरात्र के प्रथम दिन बाबा हैड़ाखान मंदिर के निकट चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास और लंबित कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं जो भी जन समस्याएं रह गई हैं उन्हें दुरस्त करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अधिकांस निर्माण कार्यों को करने में भाजपा सफल रही हैं। जमरानी बाघ निर्माण अस्तित्व में आ गया है। तथा रिंग रोड का कार्य भी जल्द प्रारंभ हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि जमरानी बाघ बनने के बाद पेयजल की समस्या भी दूर हो जाएंगी।

श्री भट्ट ने कहा की जहा कही भी अधूरे विकास कार्य रह गए हैं उन्हें पूरा करने के लिए वह पुनः जनता के बीच आयेंगे। मंगलवार को कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कठघरिया में श्री भट्ट ने जनसभा संबोधित की । इस दौरान उन्होंने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा जो कहती है वो करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में राम मंदिर का निमार्ण और जम्मू कश्मीर से 370 हटाने जैसी तमाम महत्वपूर्ण कार्य किए है। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत , जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट , पूर्व दर्जा मंत्री गजराज बिष्ट, महेश शर्मा, देवेंद्र ढेला और ग्राम प्रधान मनीष आर्या समेत कई लोग उपस्थित हुए।

सम्बंधित खबरें