
विधायक कैड़ा ने बीमा कंपनी के अधिकारी को दिये किसानो को आलू बीमा देने के निर्देश
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा , धारी, रामगढ़ व भीमताल कृषि बाहुल्य क्षेत्र है यहां के किसान खेती व फल सब्जी के निर्भर रहकर अपना जीवन यापन करते है इस बार भारी बरसात के कारण किसानो के आलू, अदरख आदि फसलो को काफी नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक किसानो को आलू बीमा नहीं मिल पाया है विधायक कैड़ा ने उद्यान विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियो से इस बार किसानो को हुऐ आलू, अदरख आदि का नुकसान का सही आकलन करने को कहा है विधायक कैड़ा ने उद्यान विभाग व SBI बीमा कम्पनी के अधिकारियो को किसानो की फसलो व आलू, अदरख का उचित बीमा देने को कहा है। जिससे किसानो को किसी भी प्रकार से किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।










