जनता से संवाद और विकास कार्यों में पारदर्शिता होगी प्राथमिकता” — ललित मोहन रयाल ने संभाला नैनीताल के नवागंतुक जिलाधिकारी का कार्यभार

नैनीताल। नैनीताल के नवागंतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर जिले के विकास और जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना, आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना उनकी कार्यशैली का मूल उद्देश्य रहेगा।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सर्वप्रथम कोषागार नैनीताल पहुंचकर द्वितालक में जमा अभिलेखों, स्टाम्पों और संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण किया, जिसके उपरांत उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिले के पर्यटन को सशक्त बनाना, ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना, और विकास कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और सहज सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि कोई भी कार्य लंबित न रहे।

इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनामिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गति दें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता से संवाद बनाए रखें, निर्धारित समय पर जनता से मिलें और उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि संवादहीनता किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए, अधिकारी उत्साह और उमंग के साथ कार्य करें।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास और पंचायतीराज विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंचाया जाए। उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों के समय पर निर्गमन और यूसीसी प्रमाणपत्रों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को लंबित राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विरासत के प्रकरणों का निपटारा राजस्व मैनुअल के अनुसार तय समय पर किया जाए।

इससे पूर्व, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) विवेक कुमार, अपर जिलाधिकारी (राजस्व) शैलेन्द्र सिंह नेगी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, परितोष वर्मा, रेखा कोहली, राहुल वर्मा, बी.सी. पंत, नवाजिश खलिक, मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें