आयकर पोर्टल की खामियों ने बढ़ाई करदाताओं की मुश्किलें, आधार अपडेट भी अटका – अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने की मांग तेज

रामनगर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई है, लेकिन जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, ई-फाइलिंग पोर्टल की तकनीकी खामियों ने करदाताओं की चिंता बढ़ा दी है। रिटर्न से जुड़ी कई रिपोर्टें डाउनलोड नहीं हो पा रही हैं, जिससे हजारों करदाता समय पर टैक्स फाइल करने में असमर्थ हैं।

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय ने बताया कि आयकर पोर्टल पर लगातार तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। “रिटर्न दाखिल करना आसान होने के बजाय दिन-ब-दिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है,” उन्होंने कहा।

एसोसिएशन के उपसचिव मनु अग्रवाल ने भी माना कि आयकर विभाग ने पोर्टल की खामियों को स्वीकार किया है और सुधार की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इनका हल कब तक होगा, यह स्पष्ट नहीं है।

इधर, आधार पोर्टल भी दिक्कतों से जूझ रहा है। उपयोगकर्ताओं के अनुसार अपडेट रिक्वेस्ट अस्वीकार किए जा रहे हैं और वेरिफिकेशन में लगातार देरी हो रही है। इससे करदाताओं को और भी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।

बारिश से बेहाल हालात ने भी करदाताओं की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। कई लोग दफ्तर तक नहीं पहुंच पा रहे। ऐसे में विशेषज्ञों और करदाताओं ने सरकार से रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर करने की मांग की है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें